हरियाणा परिवार पहचान 2023 Family ID
Parivar Pehchan Patra Haryana (हरियाणा परिवार पहचान) प्रतीएक नागरिक के लिए बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है। क्योंकि पहचान पत्र एक unique Identification नंबर है। और यह पहचान पत्र घर के मुखिया के आधार कार्ड से लिंक होता है। जो सरकार की अलग-अलग योजनाओं को ट्रैक करने में काम आता है। और वह परिवार के कल्याण से संबंधित होता है। तथा इस पहचान पत्र को “नागरिक संसाधन सूचना विभाग” द्वारा issue किया जाता है। और साथ ही यह विभाग राज्य के सभी परिवारों के डाटाबेस को मैनेज करने के लिए सहायक होता है।
Haryana Family ID Download
हरियाणा सरकार द्वारा पहचान पत्र बनवाने का उद्देश्य यह है कि पहचान पत्र होने से किसी भी नागरिक को अपनी पहचान के लिए बहुत सारे दस्तावेजों को रखने की जरूरत नहीं होती है। केवल वह एक ही पहचान पत्र दिखाकर अपनी पहचान आसानी से करवा सकते हैं। और यह पहचान पत्र 8 अंकों का नंबर होता है। जो राज्य के प्रत्येक परिवार को दिया जाता है। जिसकी सहायता से राज्य के परिवार अलग-अलग योजनाओं में पंजीकरण कर सकते हैं।
पहचान पत्र हरियाणा के लाभ एवं विशेषताएं
- फैमिली आईडी आधार कार्ड से जुड़ा होता है। जिससे लोगों को राशन बांटने में सहायता मिलती है।
- पहचान पत्र की वजह से भ्रष्टाचार भी कम होता है। और डायरेक्ट सभी लोगों तक सहायता पहुंच पाती है।
- पहचान पत्र होने की वजह से लोगों को कई कागजों की जरूरत नहीं होती।
- पहचान पत्र होने से यह पता चलता है कि राज्य में कितने लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करवाया जा रहा है।
Haryana Family ID Eligibility
- आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- परिवार के मुखिया के पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए।
Haryana Family ID Douments
- वॉटर id कार्ड (18 वर्ष से ऊपर के लिए)
- पेनकार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र/मेडिकल सर्टिफिकेट/मैट्रिक सर्टिफिकेट/स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट/
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- BPL card
परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आपको अधिकारीक वेबसाइट पर जाना है।
- अब Mobile Login पर दबाव के अपना मोबाइल नंबर लिख देना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जिसे आपको भर देना है। फिर आपके सामने Family ID का dashboard खुल जाएगा।
- अब आपको फेमली आईडी पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद वह खुल जाएगा।
- फिर आपको Print के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने एक Print preview खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपको Destination में save as pdf पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह आपके फोन में फैमिली आईडी डाउनलोड हो जाएगी।
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2023
हरियाणा फैमिली आईडी लॉगिन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अधिकाधिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसको खोलते ही आपके सामने Login का मैसेज आ जाएगा। जिसमें आप यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर पाएंगे।
- यदि आपके सामने कोई मैसेज नहीं आता है तो आप Menu में Login ऑप्शन पर क्लिक करके यूजरनेम और पासवर्ड भर सकते हैं।
- लोगिन करने का दूसरा तरीका अपने पंजीकरण मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना। जिसे आप में न्यू में जाकर Mobile Login पर क्लिक करके कर सकते हैं।
- और लोगिन करने का तीसरा तरीका Citizen Corner ऑप्शन पर क्लिक करके Update Details पर क्लिक कर देना है।
- फिर आप फैमिली आईडी या आधार नंबर भर सकते हैं।
- जिसको भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। उसको भर कर आप फैमिली आईडी लॉगिन कर पाएंगे।
Helpline Number
हेल्पलाइन नंबर 0172 3968 400 है।